Lok Sabha Chunav 2024: गुजरात में गृह मंत्री अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amit Shah Road Show in gujarat: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग कल यानी शुक्रवार को होने वाली है. इससे पहले आज गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के साणंद में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. यहां पर 7 मई को वोटिंग होनी है और कल यानी 19 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन करने से पहले अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रोड शो कर के शक्ति प्रदर्शन किया. वो कल यानी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, आज शाम 7 बजे अमित शाह गांधीनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

रोड शो में उमड़ा लोगों का हुजूम

गांधीनगर से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साणंद में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस रोड शो में भारी संख्या में लोगों का हुजूम देखने को मिला. रोड शो के दौरान एक खास प्रकार के रथ पर सवार होकर गृहमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया. शामिल भाजपा नेता-कार्यकर्ता के साथ ही आमलोग अमित शाह और भाजपा के समर्थन में नारे लगाते रहे.

जानिए पूरा कार्यक्रम

आपको बता दें कि अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी हैं. आज वो साणंद में रोड शो कर रहे हैं. इसके बाद वह शाम 7 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, इसके अगले दिन यानी 19 अप्रैल को वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गांधीनगर में 7 मई को वोट डाला जाएगा. गृहमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए सभी सीटों के विधायकों, अहमदाबाद और गांधीनगर भाजपा का जिला संगठनों ने शानदार तैयारी की है. इसका असर भी आज देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती बड़ा एक्शन, इस प्रत्याशी का टिकट काट दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version