‘2024 का चुनाव वोट फॉर जिहाद बनाम वोट फॉर विकास का’, तेलंगाना में बोले अमित शाह

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Chunav: चौथे दौर की वोटिंग से पहले राजनीतिक दल जोर शोर के साथ चुनावी प्रचार में लग गए हैं. इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के भोंगिर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये चुनाव वोट फॉर जिहाद के विपरीत वोट फॉर विकास का चुनाव है. यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज़ गारंटी के खिलाफ मोदी जी की भारतीय गारंटी का है.

कांग्रेस पर शाह का निशाना

तेलंगाना के भोंगिर लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम तेलंगाना को शरिया और कानून पर चलाना चाहते हैं. शाह ने कहा कि ये पार्टियां रामनवमी जुलूस नहीं निकलने देतीं और सीएए का भी विरोध करती हैं. ये लोग (कांग्रेस) ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ (17 सितंबर) मनाने की अनुमति नहीं देते हैं. ये लोग सीएए का विरोध करते हैं. ये लोग तेलंगाना को शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं.

तेलंगाना में खिलेगा कमल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, मुझे केवल ‘मोदी, मोदी…’ की गूंज सुनाई देती है. तेलंगाना ने ‘कमल’ को चुनने का फैसला किया है, और उसका प्यार और आशीर्वाद इस बार हमें 400 के पार ले जाएगा. तेलंगाना के लोगों ने 2019 में हमें 4 सीटों का आशीर्वाद दिया और इस बार, मुझे यकीन है कि हम तेलंगाना में 10+ सीटें जीतने जा रहे हैं. तेलंगाना का यह ‘डबल-डिजिट स्कोर’ निश्चित रूप से मोदी जी को 400 के पार पहुंचा देगा.

कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि तेलंगाना और राजस्थान के लोगों को कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं है. दुर्भाग्य से वह नहीं जानते कि यहां के लोग कश्मीर के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं. आर्टिकल 370 को हटाना मोदी जी द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय है, और भारत के लोग इस निर्णय के लिए आभारी भी हैं और गर्व भी करते हैं.

यह भी पढ़ें: BJP Leader Giriraj Singh: भारत में गजवा-ए-हिंद की तैयारी में कांग्रेस! हिंदुओं की संख्या घटने पर भड़के गिरिराज सिंह

Latest News

Stock Market: आज शेयर बाजार में शानदार उछाल, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: आज लंबे समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार हरे निशान...

More Articles Like This