Lok Sabha First Phase Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे शुरु हो गई. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से खास अपील की है. आपको बता दें कि पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम के 32 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी हो रहा है.
यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट…
पीएम मोदी ने की लोगों से वोट देने की अपील…
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
सीएम योगी ने किया एक्स पर पोस्ट
आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है।
सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए, 'नए भारत' की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा।
इसलिए ध्यान रहे,
पहले मतदान, फिर…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 18, 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपना वोट डाला…
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने #LokSabhaElections2024 के पहले चरण में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/CjE5DsHSzb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।#LokSabhaElections2024📷 pic.twitter.com/jx8Mhv9To8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
जानिए क्या बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
#WATCH खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है…पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है…भ्रष्टाचार पर… pic.twitter.com/519ynN5pfL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
इस चरण में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर वोटर्स 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. आज यानी पहले चरण के लिए तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी के साथ राजस्थान (12), उत्तर प्रदेश (8), मध्य प्रदेश (6), असम और महाराष्ट्र (5), बिहार (4), पश्चिम बंगाल (3), मणिपुर में (2) और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान जारी है.