Lok Sabha Chunav: दूसरे चरण के वोटिंग की तैयारी पूरी, यहां जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Chunav 2024: कल यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. वोटिंग को लेकर देशभर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वोटिंग के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, नोएडा के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. ये वो इलाके हैं जहां से पोलिंग पार्टियों को उनके निर्धारित बूथों की ओर रवाना किया गया है.

अधिकारियों ने जारी किया निर्देश

शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. नोएडा के प्रशासनिक अधिकारियों ने कारखानों और उद्योगों को भी निर्देश दिया है कि वे शुक्रवार को श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि वे अपना वोट डालने जा सकें. आज नोएडा की फूल मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है, आज शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने बूथ तक पहुंच जाएंगी. जिसके बाद 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

ट्रैफिक डायवर्जन

25 अप्रैल और 26 अप्रैल के लिए नोएडा में ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. मतदान की वजह से नोएडा के फूल बाजार के आसपास यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये वो इलाके हैं जहां से पोलिंग पार्टियों को उनके निर्धारित बूथों की ओर रवाना किया गया है. चुनाव संपन्न कराने के बाद इसी रूट से पोलिंग पार्टियां मतदान कराकर EVM के साथ वापस लौटेंगी. पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव के बताया कि चुनाव प्रकिया और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी गाड़ियों को छोड़कर, फूल मंडी चरण 2 के आसपास सभी यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इसी तरह दादरी-सूरजपुर रोड, सूरजपुर से नोएडा फेज 2 तक छलेरा रोड पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.

क्या खुला-क्या बंद

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, ‘गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल और कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे लेकिन शनिवार को खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम किया जाएगा.’ अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. लोकसभा चुनाव के चलते इस दिन नोएडा के बैंक भी बंद रहेंगे. वहीं शराब के ठेके पहले से बंद रहेंगे.

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया, ‘कारखानों और उद्योगों को भी निर्देश दिया गया है कि वे शुक्रवार को श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि वो भी अपना वोट डालने जा सकें. ऐसी प्रतिक्रिया मिली थी कि काम की वजह से कुछ श्रमिक मतदान देने नहीं जा पा रहे हैं इसलिए ये निर्णय लिया गया है.’

जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा, ‘हम उन रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन (RWA) और अपार्टमेंट ऑनर असोसिएशन (AOA) को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी देंगे जहां इस बार मतदान प्रतिशत में सुधार देखा जाएगा.’

 

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This