Lok Sabha Results 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने कल यानी मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नतीजे जारी किए. इस बार के जनादेश बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाले रहें. एनडीए (NDA) 292 सीटों पर जीत हासिल कर बहुतम के आकड़े को पार की, तो वहीं, इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है.
इस बार चाहे एनडीए हो या इंडिया गठबंधन किसी को भी सरकार बनाने के लिए बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस बार के जनादेश बहुत चौंकाने वाले आए हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है. लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी, मेनका गांधी, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, महबूबा मुफ्ती समेत उन दिग्गजों ने चुनाव हारा है, जिनकी कोई उम्मीद तक नहीं थी.
देखिए उन दिग्गजों की लिस्ट जिसे इस बार के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है….
- स्मृति ईरानी- अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल ने 167196 वोट से हराया. स्मृति को 372032 और किशोरी को 539228 वोट मिले.
- दिग्विजय सिंह- राजगढ़ से भाजपा के रोडमल नागर ने 146089 वोट से हराया. रोडमल नागर को 758743 और दिग्विजय को 612654 वोट मिले.
- मेनका गांधी- सुल्तानपुर में सपा के रामभुआल निषाद ने 43174 वोट से हराया. रामभुआल 444330 और मेनका को 401156 वोट मिले.
- भूपेश बघेल- राजनंदगांव में भाजपा के संतोष पांडे ने 44411 वोट से हराया. संतोष को 712057 और बघेल को 667646 वोट मिले.
- नकुलनाथ- कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा से हारे. भाजपा के बंटी विवेक साहू ने 113618 वोट से हराया. बंटी को 644738 और नकुलनाथ को 531120 वोट मिले.
- उमर अब्दुल्ला- बारामूला से निर्दलीय अब्दुल राशिद ने 204142 वोट से हराया. राशिद को 472481 और उमर को 268339 वोट मिले.
- माधवी लता- हैदराबाद से ओवैसी ने 338087 वोटों से हराया. ओवैसी को 661981 और माधवी को 323894 वोट मिले.
- अर्जुन मुंडा- खूंटी से कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने 149675 वोट से हराया. कालीचरण को 511647 और अर्जुन मुंडा को 361972 वोट मिले.
- महबूबा मुफ्ती- अनंतनाग से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ ने 281794 वोट से हराया. अल्ताफ को 521836 और महबूबा को 240042 वोट मिले.
- अधीर रंजन- बहरामपुर से TMC के युसूफ पठान ने 85022 वोट से हराया. युसूफ को 524516 और अधीर को 439494 वोट मिले.
- अजय मिश्रा टेनी- खीरी से सपा के उत्कर्ष वर्मा ने 34329 वोट से हराया. उत्कर्ष को 557365 और टेनी को 523036 वोट मिले.
- आरके सिंह- आरा से CPIM के सुदामा प्रसाद ने 59808 वोट से हराया. सुदामा को 529382 वोट और आरके सिंह को 469574 मिले.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha VIP Constituency Result: देशभर की VIP सीटों पर किन-किन दिग्गजों ने दर्ज की जीत, देखिए पूरी लिस्ट…