Lok Sabha Chunav Results: देशभर में वोटों की काउंटिंग शुरू, यहां जानिए किस सीट से कौन आगे…

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Chunav Results 2024 On ECI: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है. साथ ही शुरुआती रुझान आऩे भी शुरू हो गए हैं. वोटो की गिनती शुरू होने से पहले ही बीजेपी 1-0 की लीड ले चुकी है. बीजेपी के कैंडिडेट मुकेश दलाल गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध विजयी घोषित किए जा चुके हैं. आइए जानते हैं मतगणना से जुड़ी हर अपडेट…

लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों की भी मतगणना हो रही है.

42 सीटें का रुझान आ गया है. एनडीए 29 और इंडिया 18 सीटें पर आगे चल रहा है. मंडी से कंगना रनौत पीछे चल रही हैं.

543 संसदीय सीटों में से 542 पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है. सूरत सीट पर भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज की.

 

ऐसे देखें लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट

निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर विजिट करें.

Parliamentary Constituencies वाले हिस्से पर क्लिक करें. ओवरऑल टैली सामने आ जाएगी.

अगर आपको किसी खास सीट के रुझान/नतीजे जानने हैं तो राज्य चुनें और फिर सीट.

मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद से पेज अपडेट होने लगेगा. रुझान आने शुरू होने पर आगे और पीछे चल रहे उम्मीदवारों की स्थिति, साथ ही निर्वाचन क्षेत्रवार विजेताओं की स्थिति, स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

iOS और एंड्रॉयड मोबाइल पर Voter Helpline ऐप का भी यूज किया जा सकता है.

More Articles Like This

Exit mobile version