राष्ट्रीय राजधानी में कुल कितने मतदाता? दिल्ली की 7 सीटों पर कितने प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत; जानिए

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Chunav 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनावी प्रक्रिया इन दिनों चल रही है. लोकसभा चुनाव के लिए कुल 3 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब और 4 चरणों की वोटिंग होनी बाकी है. 3 चरणों में कुल 283 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं. इन सब के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर सभी की नजरें हैं. दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं. इन सभी सीटों पर एक साथ एक दिन वोटिंग होनी है.

आगामी 25 मई को छठवें चरण के चुनाव के दिन दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग होनी है. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.5 करोड़ से ज्यादा है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में ये संख्या करीब 6 फीसदी ज्यादा है. दिल्ली की सभी सीटों पर इस बार कितने प्रत्याशी हैं और क्या कहता है यहां का चुनावी गणित. इसी के साथ चुनाव के दिन राजधानी में सुरक्षा के क्या इंतजाम रहेंगे? आइए आपको बताते हैं.

सभी सात सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या

चांदनी चौक- 37, उत्तर पूर्वी दिल्ली- 48, पूर्वी दिल्ली- 39, नई दिल्ली- 37, उत्तर पश्चिम दिल्ली- 38, पश्चिम दिल्ली- 38, दक्षिण दिल्ली- 28

दिल्ली में कुल कितने वोटर्स

2024 2019
कुल वोटर्स 1,52,01,936 1,43,16,453
पुरुष 82, 12,794 78,73,022
महिला 69,87,914 64, 42, 762
थर्ड जेंडर 669 1,228
जेंडर रेशियो 851 818
18-19 साल के वोटर 2,52,038 2,54,723
दिव्यांग मतदाता 77,480 40,532

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के दौरान देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग होनी है. दिल्ली में इसके लिए कुल 13,637 पोलिंग बूथ चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए हैं. चुवान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1.03 लाख वॉलेंटियर और ट्रांसलेटर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा की बात करें तो दिल्ली में सीएपीएफ की 46 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 78,570 जवान भी तैनात रहेंगे.

चुनावी नतीजे 4 जून को

उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में हो रहे हैं. तीन चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं. वहीं, अन्य चरणों के लिए 13, 20, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होनी है. इससे पहले 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को पहले, दूसरे और तीसरे चरण की वोटिंग हो गई है. सभी चरणों के चुनावी परिणाम 4 जून को एक साथ आएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘शहजादे बताएं चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया’, पीएम ने कांग्रेस से पूछा सवाल

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version