Photo Gallery: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. देश भर के 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में वोटिंग आज हो रही है. कुल 96 सीटों के लिए मतदान जारी है. आज 675 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लोग कर रहे हैं. देश के विभिन्न कोने से मतदान की तमाम तस्वीरें सामने आई हैं. जो दिलों को जीत रही हैं. आम से लेकर खास तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके बाद भी लोगों में मतदान का उत्साह देखने को मिल रहा है.
देश की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है. इन सीटों पर शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7 और लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर की 1-1 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कुल 675 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला वोटर्स आज कर रहे हैं. शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी.
लोकतंत्र के महापर्व को लेकर पीएम मोदी ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अपने एक्स हैंंडल पर लिखा, ” लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
देश में लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में हो रहे हैं. 4 चरण पहले ही हो चुके हैं. वहीं, पांचवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. वहीं. 6वां चरण 25 मई और अंतिम यानी सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. वहीं, चुनावी नतीजे 4 मई को आएंगे.
लोकसभा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें….
- Lok Sabha Election Voting: दोपहर 01 बजे तक कहां कितना फीसदी हुआ मतदान, जानिए लेटेस्ट अपडेट
- लोकतंत्र के महापर्व का 5वां चरण, मतदान करने पहुंच रहे बी टाउन के सितारे; देखिए
- Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, जानिए अब तक कहां कितना फीसदी हुआ मतदान
- मायावती, राजनाथ, अंबानी समेत इन हस्तियों ने किया मतदान, जानिए कहां-कहां हो रही वोटिंग?
- Lok Sabha Election 2024: सुबह 9 बजे तक कहां- कितना हुआ मतदान, जानिए लेटेस्ट अपडेट
- Lok Sabha Election 2024: भारतीय नागरिकता लेने के बाद अक्षय कुमार ने किया मतदान, बोले- ‘मैं चाहता हूं कि भारत…’