Lok Sabha Election 2024: भारतीय नागरिकता लेने के बाद अक्षय कुमार ने किया मतदान, बोले- ‘मैं चाहता हूं कि भारत…’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: आज 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) के 5वें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. आज सुबह से ही मतदान जारी है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, भारतीय नागरिकता लेने के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने भी पहली बार मतदान किया है. वोट डालने के बाद एक्टर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

‘मैं चाहता हूं कि भारत विकसित रहे’

मुंबई में मतदान के बाद अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक्टर ने कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत विकसित रहे और मजबूत रहे. इसको देखते हुए ही मेरा वोट है. मैंने वोटिंग सेंटर में लगभग 500-600 लोग खुद देखे हैं. ऐसे में अच्छा ही होगा.”

 

अक्षय के पास थी कनाडा की नागरिकता

बता दें कि अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी. एक्टर को अगस्त 2023 में भारतीय नागरिकता मिली. खिलाड़ी कुमार ने अपना नागरिकता सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “दिल और सिटीजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी.”

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

मतदाताओं में भारी उत्साह

आज 5वें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की 1-1 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. आज सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसमें पुरूष के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version