Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग आज चल रही है. सुबह 7 बजे से ही 7 राज्य और 1 केंद्रशासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं.
7वें चरण के दौरान वोटिंग बूथों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. कई बूथों पर तो सुबह से ही कतार लगी है.
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर में प्रधानमंत्री मोदी, अनुराग ठाकुर, रवि किशन, कंगना रनौत, हरसिमरत कौर, मनीष तिवारी, अभिषेक बनर्जी, मीसा भारती, रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, पवन सिंह जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.
आज यानी 7वें चरण में ही वाराणसी लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. आखिरी चरण के दौरान साधु एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ दिख रही है.
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पश्चिम बंगाल में भी आज कुछ सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल की राजधानी कोलकाता में साधु-संत भी भारी संख्या में वोट करने पहुंचे.
हरभजन सिंह भी पंजाब के जालंधर में 7वें चरण के तहत चल रहे मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Voting Percentage: वोटिंग के दौरान लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत, जानिए दोपहर 1 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान