Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि INDI अलायंस के लोग बताएं कि उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है…? आइए जानते हैं गृह मंत्री अमित शाह ने INDI अलायंस पर निशाना साधते हुए और क्या कुछ कहा..?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने INDI अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश ने 3 दशकों तक अस्थिरता की कीमत चुकाई, 3 दशकों तक अस्थिर सरकारें चलीं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है, देश को स्थिरता मिली है. देश में बीते 10 सालों से नीतियों और विकास कार्यक्रमों को लेकर भी स्थिरता रही है.
ये 1-1 साल का चाहते हैं पीएम…
अमित शाह ने आरोप लगाया कि अगर INDI गठबंधन कहता है कि शरद पवार को एक साल के लिए पीएम चुना जाएगा, ममता जी को एक साल के लिए चुना जाएगा, स्टालिन को एक साल के लिए चुना जाएगा, और यदि कुछ बाकी रह गया तो गांधी पीएम बनेंगे. ऐसे देश नहीं चलता.
इसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?
गृह मंत्री शाह ने कहा कि भारत में 3 दशक तक अस्थिर सरकार चली है, निर्बल प्रधानमंत्री चले. लेकिन 10 साल से देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है. अमित शाह ने कहा कि मैं देश की जनता को मनपूर्वक अपील करना चाहता हूं कि इसकी कोई संभावना है ही नहीं लेकिन अगर INDI गठबंधन को बहुमत मिलता भी है तो देश की जनता जरूर सोचे इसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?
7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल (102 सीटें) और दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल (88 सीटें) को संपन्न हो चुका है. वहीं, तीसरे चरण में कुल 94 सीटों के लिए वोटिंग 7 मई को होगी. सभी सीटों का चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा.