Delhi Congress: चुनाव के बीच दिल्ली कांग्रेस को बड़ा झटका, इन दो नेताओं ने छोड़ा हाथ का साथ

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Congress: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच दिल्ली में कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. बता दें कि कांग्रेस के दो और नेताओं ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली कांग्रेस के चीफ रहे अरविंदर सिंह लवली के अपने पद से इस्तीफे के बाद पूर्व विधायक नसीब सिंह और नीरज बसोया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताते चले कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष लवली के इस्तीफा देने के बाद नसीब सिंह, नीरज बसोया सहित कई कांग्रेस नेता उनसे मिलने पहुंचे थे.

जानिए क्या बोले नसीब सिंह

नसीब सिंह ने अपने इस्तीफे में मल्लिकार्जुन खरगे से कहा, “आपने देविंदर यादव को डीपीसीसी प्रमुख नियुक्त किया है. उन्होंने बतौर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी अरविंद केजरीवाल के झूठे एजेंडे पर हमले किए और एक अभियान चलाया और आज दिल्ली में वह AAP और केजरीवाल की प्रशंसा व समर्थन करेंगे. पार्टी में हाल के घटनाक्रम से बेहद दुखी और अपमानित होकर मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.’

जानिए क्या बोले नीरज बसोया

नीरज बसोया ने अपने इस्तीफे में कहा, ‘आम आदमी पार्टी के साथ हमारा जारी गठबंधन बेहद अपमानजनक है क्योंकि AAP पिछले 7 वर्षों में कई घोटालों से जुड़ी रही है. AAP के टॉप 3 नेता अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं. AAP पर दिल्ली शराब घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाले जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.’ पूर्व विधायक ने कहा कि AAP के साथ गठबंधन करके ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को “क्लीन चिट दे दी है और AAP के विकास के भ्रामक प्रचार की सराहना करती है. मैं अब ऐसे किसी भी प्रयास का हिस्सा नहीं बन सकता.’

ये भी पढ़ें- Dhananjay Singh Case: जेल से रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, समर्थकों के काफिले के साथ जौनपुर रवाना

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version