बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, मनोहर लाल खट्टर को भी मिला टिकट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Second Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. अपनी इस सूची में बीजेपी ने कई दिग्गजों को टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी ने 2 मार्च को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में अनुराग ठाकुर को हिमाचल के हमीरपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसी के साथ नॉर्थ मुंबई से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नागपुर से नितिन गडकरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. खास बात यह है कि इस सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का नाम भी शामिल है.

देखिए किसे मिला टिकट

बीजेपी ने आज अपने 72 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में सबसे खास नाम हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का है. उनको बीजेपी ने करनाल से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, उत्तराखंड के गढ़वाल से अनिल बलूनी को बीजेपी ने टिकट दिया है. बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में अशोक तंवर को सिरसा से टिकट दिया गया है. वहीं, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह और अंबाला से बनतो कटारिया को चुनावी मैदान में उतारा है.

जानकारी दें विगत सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर गहन विचार किया गया था. इसके बाद आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. सोमवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी. इस बैठक में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और हरियाणा के प्रत्याशियों पर चर्चा की गई थी.

उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने 2 मार्च को कुल 195 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम था. बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी की लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

Latest News

US: राष्ट्रपति ट्रंप का सनसनीखेज फैसला, NSA डायरेक्टर को किया बर्खास्त

US President Donald Trump Remove NSA: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सनसनीखेज फैसला लिया है. राष्‍ट्रपति‍ ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा...

More Articles Like This

Exit mobile version