CM Yogi in Mau: माफिया सब मिट्टी में मिल गए. समाजवादी के नाकारात्मक सोच को कामयाब नहीं होने देंगे. ये तालिबानी कानून लाना चाहते हैं. ये भारत के संविधान का अपमान है. ऐसा नहीं होने देंगे. अब कुछ नहीं बचा. चार दिनों में घर-घर जाकर बुढ़ापे का सहारा छड़ी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील करिए और एनडीए के प्रत्याशी को संसद तक पहुंचाएं. उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ जिले की घोसी लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
अबकी बार 400 पार- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, मतदाता से एक जून को जरूर मतदान करने के लिए अपील करें. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार, जनता-जनार्दन का इस बार भी आशीर्वाद मिलेगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश ही नहीं प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने कहा है कि 4 जून को सरकार बनेगी. 70 साल के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडी गठबंधन है. इनकी सोच नकारात्मक है. वो केवल नकारात्मक ही सोच सकते हैं. दलितों का विरोध करते हैं और ये पिछड़ों के हक को मारते हैं. इनका घोषणा पत्र कहता है कि उनकी सरकार बनेगी तो मुसलमान आरक्षण देने का काम करेंगे.
#WATCH | Addressing a public rally in UP’s Mau, CM Yogi Adityanath says, "Samajwadi Party and Congress manifesto state that if a Congress –led govt is formed (at Centre), then they will give benefits of reservation to Muslims also…Baba Saheb Ambedkar said that religion cannot be… pic.twitter.com/E0KpqdCfMA
— ANI (@ANI) May 27, 2024
ये सत्ता में आयंगे तो जनता पर वरासत टैक्स लगाएंगे. आपके पुर्वजों ने जो संपत्ति बनाई है, वो इनके द्वारा उस संपत्ति को आधा ले लिया जाएगा और रोहंगिया, बांग्लादेशियों को दे दिया जाएगा. क्या आप ऐसा होने देंगे क्या. सीएम ने कहा कि ये कहते हैं पर्सनल कानून लागू करेंगे. इसका मतलब है तालीबानी शासन. बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी, महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी. तीन तलाक को फिर से चालू करवाएंगे. बुर्के के अंदर महिलाओं के दुबक कर रहना पड़ेगा. भारत में तालिबानी कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा. ये भारत के संविधान का अपमान है.