Lok Sabha Election 2024: 7वें चरण यानी 1 जून को पंजाब की 13 सीटों के लिए मतदान होना है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी प्रचार के लिए गुरूवार को पंजाब के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अमृतसर और फरीदकोट में जनसभा को संबोधित किया. यहां जेपी नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस के लिए वोट मांगा. सभा को संबोधित करते हुए उनहोंने कहा, आज बाबा फरीद की नगरी में आने का सौभाग्य मिला है. पंजाब की धरती गुरु गोविंद सिंह जैसे शुरवीरों की धरती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में पंजाब सबसे आगे खड़ा रहा है.
कांग्रेस और आप दोनों हैं भ्रष्टाचारी: जेपी नड्डा
अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस और आप पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने लंबे समय तक आपसे छल किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले कट्टर बेईमान हैं. इन्हें भारत के नौजवानों का सामर्थ्य पता नहीं. कांग्रेस ने 1972 से वन रैंक वन पेंशन नहीं दिया लेकिन भाजपा सरकार ने सवा लाख करोड़ फौजी भाइयों के खाते में डाल कर यह सपना साकार किया. कांग्रेस और आप दोनों भ्रष्टाचारी हैं. ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई हैं.
भारत कर रहा है दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांस्केशन: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने फरीदकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांस्केशन भारत कर रहा है. आज सब्जी वाला भी डिजिटल पेमेंट लेता है. विदेश से कोई भी आए उसको कैश की जरूरत नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. भारत से चीन और जापान पिछड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था 5वे नंबर पर पहुंची है. भारत तीन साल में दुनिया के सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जायेगा.
यह भी पढ़े: Himachal: मंडी में हादसा, बेकाबू हुई कार, ठहर गई तीन लोगों के जीवन की रफ्तार