Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव में मतों की गिनती लगातार जारी है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है. पल- पल आंकड़े बदल रहे हैं. एनडीए और इंडिया गठंबधन के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. रुझानों में एनडीए 297 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, इंडिया गठबंधन 227 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 10 सीटें जाते नजर आ रही हैं.
अब तक के रुझानों के अनुसार आइए आपको बताते हैं कौन कहां से आगे
हाजीपुर में चिराग पासवान 20 हजार वोटों से आगे
बिहार में चिराग पासवान की पार्टी LJPR 5 सीटों पर चुनावी मैदान में है. शुरुआती रुझानों के दौरान चिराग पासवान की पार्टी LJPR पांचों सीटों लीड लेती दिख रही है. हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. चिराग पासवान करीब 20000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं शांभवी चौधरी भी करीब 29000 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं
अयोध्या में पिछड़ी बीजेपी
अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद 3686 वोट से आगे चल रहे हैं. अवधेश प्रसाद को अभी तक 92966 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 89280 वोट मिले हैं.
लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे
ललितपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के अनुराग शर्मा 20000 वोट से आगे चल रहे हैं. गाजियाबाद में अतुल गर्ग 48254 मत से आगे चल रहे हैं. लखनऊ से BJP उम्मीदवार राजनाथ सिंह 18045 से आगे चल रहे हैं. बाराबंकी में कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया 34239 वोट से आगे चल रहे हैं. संतकबीरनगर से सपा गठबंधन प्रत्याशी पप्पू निषाद 41312 वोटों से आगे चल रहे हैं. बरेली लोकसभा सीट से भाजपा के छत्रपाल गंगवार 16248 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रायबरेली में राहुल गांधी आगे
रायबरेली में राहुल गांधी करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं मेरठ में भी लगातार पिछड़ने के बाद अरुण गोविल ने बढ़त बना ली है. वहीं कुशीनगर में बीजेपी उम्मीदवार 12 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
निरहुआ आजमगढ़ में पीछे
आजमगढ़ से तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से पीछे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 13412 वोट से आगे चल रहे हैं.
मुन्ना शुक्ला लगातार चल रहे पीछे
लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होगी है. अभी तक के रुझान के मुताबिक, वैशाली क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी -रामविलास (लोजपा-आर) की वीणा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विजय कुमार शुक्ला से आगे चल रही हैं. ऐसे में लोकतंत्र की जननी कही जाने वाली वैशाली लोकसभा सीट पर सबकी निगाहे टिकी हुई हैं. इस सीट पर मुख्य लड़ाई NDA से LJPR प्रत्याशी वीणा देवी और राजद से विजय कुमार शुक्ला उर्फ़ मुन्ना शुक्ला के बीच में हैं.
काराकट में तीसरे स्थान पर पवन सिंह
काराकाट लोकसभा सीट से माले के राजाराम सिंह आगे चल रहे हैं. राजाराम सिंह 10990 वोट से आगे हैं.
वहीं काराकाट में दूसरे स्थान पर उपेंद्र कुशवाहा हैं. जबकि तीसरे स्थान पर अभिनेता पवन सिंह हैं. माले के राजाराम सिंह को 45757 वोट मिले हैं. सारण लोकसभा सीट से एनडीए के राजीव प्रताप रूडी 4225 से वोटों से आगे चल रहे हैं.