Lok Sabha Election 2024: आम लोकसभा चुनाव में महज गिने चुने दिन ही बचे हैं. इसको लेकर बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है. शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इस अधिवेशन में देश भर के 11,000 से अधिक पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. आज पीएम मोदी ने पदाधिकारियों को संबोधित किया. वहीं, चुनावी मोड में आ गई भाजपा ने आज एक नया थीम सॉन्ग रिलीज किया है. इस थीम सॉन्ग के बोल ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ है. इससे पहले भी बीजेपी ने जनवरी में एक थीम सॉन्ग रिलीज किया था.
बता दें कि बीजेपी के नए थीम सॉन्ग को पार्टी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया है. यह थीम सांग 6 मिनट का है, जिसमें सरकार के 10 सालों की उपलब्धियों को दिखाया गया है. इस गाने में पीएम मोदी के फेस पर ज्यादा फोकस किया गया है. जिसका सीधा सा मतलब है कि सरकार की उपलब्धियों और पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को लड़ेगी.
देखिए बीजेपी का थीम सॉन्ग
बढ़ना हर उम्मीद के पार,
नई भारत की यही पुकार,
फिर एक बार मोदी सरकार…#BJPNationalCouncil2024 pic.twitter.com/iCenhfzX3v
— BJP (@BJP4India) February 18, 2024
उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने इससे पहले जनवरी के महीने में भी एक थीम सॉन्ग को रिलीज किया था. जनवरी में रिलीज हुए बीजेपी के थीम सांग के बोल थे ‘सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं.’ जनवरी में रिलीज किए इस थीम सॉन्ग में बीजेपी ने अयोध्या में बने राम मंदिर का भी जिक्र किया था, हालांकि जो थीम सॉन्ग आज रिलीज किया गया है, उसमें सरकार के 10 सालों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की रणनीति पर बीजेपी कर रही चर्चा, आज पीएम मोदी देंगे भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का ‘गुरुमंत्र’