Lok Sabha Election 2024: छठे चरण का मतदान जारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गौतम गंभीर समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. वहीं, आज छठवें चरण का मतदान शुरू है. 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है. 6वें चरण में मनोज तिवारी, महबूबा मुफ्ती और कन्हैया कुमार समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. आइए जानते हैं चुनाव का लेटेस्ट अपडेट…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान

आज लोकसभा चुनावों के छठे चरण के मतदान के तहत देश की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रेसिडेंट एस्टेट में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया है.

मनोहर लाल खट्टर ने किया मतदान

वोट डालने के बाद भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैंने अपने इष्ट का ध्यान करके सबसे पहले वोट डाला है, मतदाताओं से मैं अपील करूंगा कि भारी संख्या में वोट डाले.

विदेश मंत्री जयशंकर ने डाला वोट

दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम लेन में स्थित अटल आदर्श विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘मैंने अभी अपना वोट डाला. जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं इस बूथ पर पहला पुरुष मतदाता हूं. हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आएं क्योंकि यह देश के लिए एक बड़ा निर्णय लेने का समय है.’

गौतम गंभीर ने किया मतदान

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना मतदान किया.

 

दुष्यंत चौटाला ने की ये अपील

मतदान करने के बाद हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें. यह लोकतंत्र का महापर्व बहुत महत्वपूर्ण है.

मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मतदान किया

दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मतदान किया. RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है. हिना ने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि इस बार आपको राजनेता नहीं ‘सेवक’ चाहिए. हर कोई मुझे स्वीकार करेगा और इस बार मुझे मौका मिलेगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ मिर्जापुर नारायणगढ़ में मतदान किया.

Latest News

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में पहुंचे Khesari Lal Yadav, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत...

More Articles Like This