Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान शुरू है. 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 10.82 फीसदी वोटिंग हुई है. आइए जानते हैं छठवें चरण में किन-किन दिग्गजों ने मतदान किया है…
गांधी परिवार ने नहीं दिया कांग्रेस को वोट
छठवें चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर मतदान जारी है. छठवें चरण की सबसे खास बात यह है कि यह पहला ऐसा मौका है जब गांधी परिवार यानी राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया है. दरअसल, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के मतदाता है और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते आए हैं. इस बार इस सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इस सीट पर इडी गठबंधन के सहयोगी दल आप के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यह ऐसा पहला मौका है जब कांग्रेस और आप ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं.
प्रियंका गांधी ने किया मतदान
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “INDIA गठबंधन ही जीतेगा. महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं. हम अपने गिले-शिकवे अलग रखकर संविधान के लिए और लोकतंत्र के लिए वोट दे रहे हैं.”
वोटिंग के बाद राहुल गांधी ने मां के साथ शेयर की तस्वीर
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राहुल गांधी ने अपने मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी ली. जिसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा. “देशवासियों! पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपये साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए.”
देशवासियों!
पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है।
आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि:
– युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी… pic.twitter.com/TvcmqSwXj3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2024
प्रियंका गांधी के बेटे-बेटी ने किया मतदान
छठे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi along with Robert Vadra and his children Raihan Rajiv Vadra and Miraya Vadra, wait outside a polling booth in Delhi where Priyanka Gandhi Vadra is casting her vote#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/buE0fQ9UqR
— ANI (@ANI) May 25, 2024
वोट डालने पहुंचे सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पत्नी और पिता के साथ सिविल लाइंस बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने सिविल लाइंस स्थित ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दफ़्तर में बने पोलिंग बूथ पर पूरे परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal along with his family members arrives at a polling booth in Delhi to cast their votes for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ehRhq9eQVm
— ANI (@ANI) May 25, 2024
मनोज तिवारी ने किया मतदान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार, मनोज तिवारी ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला.
#WATCH | MP & BJP candidate from North-East Delhi, Manoj Tiwari casts his vote in Lok Sabha elections in Delhi pic.twitter.com/aLC7dKDnVj
— ANI (@ANI) May 25, 2024
#WATCH | Delhi | After casting his vote, MP & BJP candidate from North-East Delhi, Manoj Tiwari says, ” This vote is in the interest of the nation and every person is standing with Modi ji. The people of Opposition have given their introduction…People like Kanhaiya Kumar… pic.twitter.com/otQJN5YXSz
— ANI (@ANI) May 25, 2024
निर्वाचन आयुक्तों ने परिवार संग डाला वोट
चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान दिल्ली में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
स्वाति मालीवाल ने किया मतदान
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अपना मतदान किया.
उपराष्ट्रपति ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
नवीन पटनायक ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया.
कपिल देव ने किया मतदान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपना मतदान करने के बाद कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं… लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें. यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा.”