Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. वहीं, आज छठवें चरण का मतदान शुरू है. 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है. 6वें चरण में मनोज तिवारी, महबूबा मुफ्ती और कन्हैया कुमार समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. आइए जानते हैं अब तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान…
बता दें कि छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की 8-8, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर पर वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 10.82 फीसदी वोटिंग हुई है.
सुबह 9 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग
दिल्ली- 8.94 %
उत्तर प्रदेश- 12.33 %
हरियाणा- 8.31 %
बिहार- 9.66
जम्मू-कश्मीर- 8.89%
झारखंड- 11.74 %
ओडिशा- 7.43 %
पश्चिम बंगाल- 16.54%
LS polls: West Bengal records 16.64 pc voter turnout till 9 am, Uttar Pradesh at 12.33 pc
Read @ANI Story | https://t.co/CsJKQlDtPa#LokSabhaElections2024 #WestBengal #UttarPradesh pic.twitter.com/MubCorYUmH
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2024