Election: कश्मीर घाटी में अनंतनाग-राजोरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के लिए अनंतनाग-राजोरी के मेरी भाइ-बहनों को बहुत बधाई. उनकी उत्साही भागीदारी उनकी लोकतांत्रिक भावना का एक जीवंत प्रमाण है.”
A very special congratulations to my sisters and brothers of Anantnag-Rajouri for the record turnout in the Lok Sabha polls. Their enthusiastic participation is a vibrant testament to their democratic spirit. https://t.co/fxi2ZPeJFr
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2024
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को अनंतनाग-राजोरी निर्वाचन क्षेत्र में 54.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, बात अगर साल 2019 की करें, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 14.3 फीसदी रहा था. इस साल के चुनावों में घाटी के अन्य दो संसदीय क्षेत्रों- श्रीनगर (38.49 फीसदी), बारामुला (59.1 फीसदी) मतदान हुआ, जो कई दशकों में सबसे अधिक है.
कुल मिलाकर, वर्तमान आम चुनावों में घाटी के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 50.63 फीसदी रहा. जबकि, 2019 में यह 19.16 फीसदी था. सीईसी राजीव कुमार और ईसी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में शनिवार को, आयोग ने कहा कि अनंतनाग राजोरी संसदीय क्षेत्र के मतदान में भी जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास जताया है. अनंतनाग-राजोरी संसदीय क्षेत्र में 2338 मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के साथ मतदान हुआ.
यह भी पढ़े: CM Yogi in Mau: मऊ में विपक्ष पर बरसे CM योगी, बोले- इंडी गठबंधन लागू करना चाहती है तालिबानी कानून