‘बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज इन 10 सालों में हुआ…’, महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: चुनावी ताऱीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार काफी तेज हो गए हैं. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी तुफानी चुनावी यात्राएं कर रहे हैं. इस कड़ी में आज पीएम मोदी पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल बाहुल्य इलाके बस्तर पहुंचे, जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रपुर से इतना स्नेह मिलना मेरे लिए बहुत विशेष है. एक चंद्रपुर ही है जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लकड़ी भेजी. संसद की नई इमारत में भी चंद्रपुर की लकड़ी लगी है.

INDI गठबंधन पर पीएम का निशाना

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है. एक ओर बीजेपी-NDA है जिसका ध्येय है देश के लिए कड़े फैसले लो और बड़े फैसले लो. दूसरी ओर कांग्रेस और INDI गठबंधन है जिसका मंत्र है कि जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ.

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन ने हमेशा देश को अस्थिरता में झोंका है. इंडी गठबंधन की जब तक केंद्र में सरकार रही तब महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही. राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है.

यह भी पढ़ें: राजनीतिक दल कैसे देते हैं उम्मीदवारों को टिकट? क्या होता है टिकट मिलने का मतलब?

नीयत सही तो नतीजे भी सही

पीएम मोदी ने चंद्रपुर में कहा कि जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होती है. आज देश का दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है. मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना. मोदी एक गरीब परिवार में जन्म लेकर, आपके बीच रहकर, यहां तक आया है. पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. आपने NDA को पूर्ण बहुमत दिया. हमने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज किया है.

कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है. ये कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है. कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती. कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं. इंडी अलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं. इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This