Unnao News: वोटों की गिनती के बीच Sakshi Maharaj का दावा, बोले- “नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Unnao News: लोकसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही जारी है. इस बीच भाजपा नेता साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होने से पहले ही प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि इस बार बीजेपी 400 सीटों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

वीरों और तलवारों की धरती है उन्नाव- साक्षी महाराज

बीते दिनों सामने आए एग्जिट पोल ने भी स्पष्ट कर दिए कि इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, जहां तक उन्नाव का सवाल है, तो यह वीरों और तलवारों की धरती है. उन्नाव हमेशा ही सियासत के मोर्चे पर इतिहास बनाती हुई आई है. 2014 में भी इसने इतिहास रचा था. 2019 में भी इसने इतिहास बनाया था और अब 2024 में भी यह इतिहास बनाने जा रहा है.

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनने जा रहे प्रधानमंत्री- साक्षी महाराज

साक्षी महाराज ने कहा कि मैं एक बात मतगणना के बीच दावे के साथ कहना चाहता हूं कि बीजेपी भारी मतों के साथ जीत हासिल करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, विपक्ष द्वारा एग्जिट पोल को नकारे जाने पर साक्षी महाराज ने कहा कि सूर्य निकलता है, लेकिन सूर्य के अस्तित्व को उल्लू नकार देता है, मगर उल्लू के नकारे जाने से उसका अस्तित्व खतरे में नहीं पड़ सकता.

इसी तरह से सभी मीडिया चैनल द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल को विपक्ष नकार रहा है, लेकिन किसी के नकारे जाने से आप एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं खड़े कर सकते. उन्होंने आगे कहा कि अब कुछ देर का इंतजार है. इसके बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और तस्वीर साफ हो जाएगी कि केंद्र में किसकी सरकार बनने जा रही है. आखिर हार का मुंह देखने के बाद विपक्ष ईवीएम का रोना शुरू कर देगा.

यह भी पढ़े: हिमाचल में मतगणना जारी, चारों लोकसभा सीटों पर BJP प्रत्याशी आगे

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This

Exit mobile version