Lok sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज, 4 जून का दिन काफी निर्णायक है. पूरे देश की निगाहें आज लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर है. बता दें, आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, इस बार कांग्रेस भारी मतों से सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रही है. इसके अलावा, उन्होंने भाजपा के 400 पार के नारे पर भी तंज कसा.
आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं शुरुआती रुझान के बारे में अंतिम तौर पर कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि जनता को जो फैसला करना था, वो कर लिया है.‘‘ पवन खेड़ा ने आगे कहा, ‘‘जो बीजेपी 400 पार के नारे को लेकर जगह-जगह ढिंढोरा पीट रही थी, शेयर मार्केट में खेल रही थी, हर जगह हवा-बाजी कर रही थी.
अब उसे भी अपनी असली हकीकत के बारे में पता चल गया है कि असल में मौजूदा समय में जनता का मूड क्या है.‘‘ पवन खेड़ा ने ने कहा कि अगर वाराणसी में प्रधानमंत्री दो राउंड में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं, तो उससे साफ जाहिर होता है कि मौजूदा समय में देश का मूड क्या है? वहीं, इस रूझान को लेकर मैं अंतिम तौर पर कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि यह बहुत ही शुरुआती रूझान है. इसलिए मैं यही कहूंगा कि अभी हम सभी को इंतजार करना चाहिए, मगर यही रुझान आगे चलकर हमारे पक्ष में नतीजों के रूप में तब्दील होंगे.‘‘
यह भी पढ़े: Lok Sabha Result: इस पार्टी का सफाया, खुद हारी, लेकिन BJP को पहुंचाया नुकसान