एग्जिट पोल के आंकड़ों से बीजेपी गदगद! जीत का जश्न मनाने की तैयारी में कार्यकर्ता; जानिए पूरा कार्यक्रम

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद अब सभी को कल यानी 04 जून का इंतजार है. 04 जून को यह तय हो जाएगा कि आखिर केंद्र की सत्ता में एनडीए की वापसी होगी या फिर इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाएगा. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था. लोकसभा चुनाव के बाद तमाम एजेंसियों और न्यूज चैनलों द्वारा एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए. एग्जिट पोल के अनुसार देश में एक बार फिर से बीजेपी सरकार की वापसी होने जा रही है. हालांकि, इंडी गठबंधन का कहना है कि एग्जिट पोल गलत हैं और वास्तविक परिणाम कुछ और होंगे.

अभी से जश्न की तैयारियों में बीजेपी

जानकारी दें कि एग्जिट पोल के सामने आने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हो गए है. बीजेपी 04 जून को रिजल्ट अपने पक्ष में आने की संभावनाओं को देखते हुए तैयारियों में जुट गई है. अभी से जीत के जश्न की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि जीत के बाद पीएम मोदी एक भव्य रोड शो कर सकते हैं. इस रोड शो में करीब 2 से 3 लाख कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये रोड शो लोक कल्याण मार्ग से बीजेपी ऑफिस तक होने की संभावना है.

मीडिया सूत्रों की मानें तो अगर नतीजे बीजेपी की पक्ष में आते हैं. तो एक बड़ा जश्न मनाया जाएगा. इसको लेकर भारत मंडपम, यशो भूमि और कर्तव्य पथ जैसे स्थानों पर भी बीजेपी नेता फीड बैक ले रहे हैं. वहीं, मोदी सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. इनमें से किसी भी स्थान पर भव्य शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हो सकता है. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी एक भव्य रोड शो कर सकते हैं. हालांकि, फाइनल लोकेशन पर मुहर लगना बाकी है.

जानिए एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त

शनिवार 01 जून को अंतिम चरण के मतदान हुए. इसके बाद तमाम एजेंसियों और समाचार चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए. भारत एक्सप्रेस और रोड मैप टू विन के एग्जिट पोल में इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं, कि पीएम मोदी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक चार जून को एनडीए के खाते में 345 से 362 सीट तक आ सकती हैं. यानी बीजेपी का प्रदर्शन इस बार पिछली बार से भी बेहतर रहने के आसार हैं. पोल के मुताबिक अकेले बीजेपी को 305 से 312 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं इस बार इंडिया गठबंधन को 126 से 133 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 77 से 81 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 55 से 65 सीट जा सकती है. यानी कुल मिलाकर एक बार फिर पीएम की कुर्सी मोदी को मिलती दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार नतीजों से पहले EC की PC, चुनाव आयुक्त बोले- मतगणना में कोई गलती हो ही नहीं सकती

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This