Lok Sabha Election Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पाचवें चरण की वोटिंग सुबह से ही जारी है. देश की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है. इन सीटों पर शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7 और लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर की 1-1 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. अब तक किस राज्य में कितना फीसदी मतदान हुआ है. आइए जानते हैं, लेटेस्ट अपडेट…
11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान
राज्यों में सुबह 11 बजे तक कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी वोटिंग हुई है. इन आकड़ों के मुताबिक, अब तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग हुआ है.
- बिहार – 21.11 फीसदी
- जम्मू – कश्मीर – 21.37 फीसदी
- झारखंड – 26.18 फीसदी
- लद्दाख – 27.87 फीसदी
- महाराष्ट्र – 15.93 फीसदी
- उड़ीसा – 21.07 फीसदी
- उत्तर प्रदेश – 27.76 फीसदी
- वेस्ट बंगाल – 32.70 फीसदी
11 बजे तक UP में कहां कितनी हुई वोटिंग
- अमेठी- 27.20 फीसदी
- बांदा- 29.25 फीसदी
- बाराबंकी (आरक्षित)- 30.90 फीसदी
- फैजाबाद- 29.05 फीसदी
- फतेहपुर- 28.54 फीसदीॉ
- गोंडा- 26.68 फीसदी
- हमीरपुर – 28.24 फीसदी
- जालौन (आरक्षित)- 26.97 फीसदी
- झांसी- 29.82 फीसदी
- कैसरगंज- 27.92 फीसदी
- कौशाम्बी (आरक्षित)- 26.12 फीसदी
- लखनऊ- 22.11 फीसदी
- मोहनलालगंज (आरक्षित)- 28.52 फीसदी
- रायबरेली- 28.10 फीसदी
सुबह 9 बजे तक किस राज्य में कितना प्रतिशत हुआ मतदान?
बिहार 8.86%
जम्मू और कश्मीर 7.63%
झारखंड 11.68%
लद्दाख 10.51%
महाराष्ट्र 6.33%
ओडिशा 6.87%
पश्चिम बंगाल 15.35%
उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 12.8 फीसदी मतदान हुआ.