Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आई है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं. हालांकि, इस लोकसभा सीट से सपा ने प्रत्याशी की घोषणा पहले ही कर दी है. अखिलेश यादव ने अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद कन्नौज के सपा नेताओं ने अखिलेश यादव से चुनाव लड़ने की जिद की है. अब कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ने को लेकर विचार भी कर रहे हैं.
कन्नौज से नामांकन कर सकते हैं अखिलेश?
दरअसल, सपा नेताओं की जिद के बाद अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इसके लिए अखिलेश यादव 25 अप्रैल को अपना नामांकन भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि पहले कन्नौज सपा का गढ़ हुआ करता था. हालांकि, पिछले दो बार से यहां से बीजेपी लगातार जीत रही है. कन्नौज सीट पर काफी विचार के बाद समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन अब माना जा रहा है कि अखिलेश अपना गढ़ वापस हासिल करने के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.
स्थानीय नेताओं ने अखिलेश से की बात
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज से तेज प्रताप यादव के नाम की घोषणा होने के बाद स्थानीय नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. वहीं, उनपर चुनाव लड़ने का दबाव बनाने लगे. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने स्थानीय नेताओं की बात मान ली है और कन्नौज से अखिलेश खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अखिलेश यादव यहां से 25 अप्रैल को नामांकन भी कर सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: