Lok Sabha Election: कोटद्वार में चुनावी सभा में बोले अमित शाह, कांग्रेस ने राम मंदिर मुद्दे को लटकाया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा के लिए कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने जनसभा में भाजपा की रीतियों-नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

रामलला 500 वर्षों के बाद अपना जन्मदिवस भव्य मंदिर में मनाएंगे
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाब ने कहा कि कल रामनवमी है. रामलला 500 वर्षों के बाद अपना जन्म दिवस टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाएंगे. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ये पावन पल देखने का अवसर मिला है. कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया, लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वो किया है. मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए. धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेकर भी बड़ा फैसला लिया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में शौचालय बने, लोगों के घर तक गैस सिलिंडर पहुंचा. उत्तराखंड को देश-विदेश में नया आयाम दिलवाने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता जरूर देंगे.

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version