Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव अपने आखिरी दौर में हैं. देश में 6 चरणों की वोटिंग हो गई है. वहीं, सातवें यानी आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. देश की जनता ने अपना मत ईवीएम में कैद कर दिया है. 4 जून को चुनाव परिणाम के साथ ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या बीजेपी अपने लक्ष्य 400 सीटों पर जीत पाने में कामयाब होगी या फिर इंडी अलायंस के साथ देश जाएगा.
बीजेपी और विपक्षी गठबंधन अपने- अपने जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि, किसके दावे सही साबित होंगे और किसके दावे हवाई साबित होंगे ये तो 4 जून को ही पता चलेगा. इन सब के बीच नई सरकार को लेकर अभी तक कई भविष्यवाणियां राजनीति के जानकारों द्वारा की जा चुकी हैं. आइए आपको इन राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणियों के बारे में बताते हैं.
क्या कहते हैं प्रशांत किशोर
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों एक निजी समाचार चैनल को साक्षात्कार देते हुए कहा था कि देश में अगली सरकार बीजेपी की ही बनने जा रही है. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा था कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पीके का कहना है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्ष को बड़ी चतुराई से उलझाया. बीजेेपी ने अपने लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा. जिसको कांग्रेस समझने में असमर्थ रही. हालांकि, 272 सीटों पर ही केंद्र में सरकार बन जाती. पीके का कहना है कि दक्षिण के राज्यों में भी बीजेपी की सीटें बढ़ने जा रही हैं. वहीं, उन्होंने अनुमान जताया कि बीजेपी को इस बार भी 2019 के आसपास ही सीटें आएंगी.
योगेन्द्र यादव का अनुमान भी जानिए
चुनाव विश्लेषक और राजनीतिज्ञ योगेंद्र यादव ने भी कहा कि ये चुनाव बीजेपी के पक्ष में है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना एक आकलन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया. उनके अनुसार बीजेपी फिर से केंद्र की सत्ता में वापसी करने जा रही है. बीजेपी को 240-260 सीटें मिल सकती है. वहीं, एनडीए को 275-305 सीटें मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता संभालने जा रहे हैं.
नीरजा चौधरी का आकलन भी समझिए
वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी का कहना है कि विपक्ष, पूरी तरीके से बीजेपी और मोदी सरकार पर हावी नहीं हो पाया. लोगों में मोदी सरकार के प्रति थोड़ा असंतोष था, लेकिन विपक्ष इसका फायदा उठाने में सफल नहीं रहे हैं. उनका कहना है कि देश में इस बार मोदी लहर भी देखने को नहीं मिली है. वहीं, इस चुनाव में विपक्ष के पास तमाम स्थानीय मुद्दे थे, जिसको वो अच्छे से उठा नहीं पाए. यही वजह है कि राष्ट्रीय स्तर तक नहीं पहुंच पाए. कुल मिलाकर वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की पूरी बात का निचोड़ यही है कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने की पूरी संभावना है.
300 से कम सीटों का सवाल ही नहीं: CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों एक निजी समाचार चैनल के साक्षात्कार के दौरान कहा था कि देश में इस बार मोदी सरकार नहीं बनने जा रही है. दिल्ली के सीएम ने कहा था कि इस बार देश में इंडिया अलायंस को 300 सीटें मिलने जा रही है. वहीं, बीजेपी की सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार के सीटों पर भाजपा सिर्फ 220 सीटें जीतेगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश ने बीजेपी को नकार दिया है और 300 से अधिक सीटों पर इंडिया अलायंस जीत दर्ज करने जा रही है.
जानिए क्या कहा अखिलेश ने
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि देश में इस बार बीजेपी को 150 सीटें भी नसीब नहीं होंगी. एक प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि 140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें (भाजपा) 140 सीटें ही देने जा रही है.