Lok Sabha Election Campaign: आज कहां रहेंगे राजनीतिक दलों के दिग्गज, जानिए लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election Campaign: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल इन दिनों तूफानी प्रचार में लगे हुए हैं. गर्मी के साथ-साथ सियासी पारे भी हाई नजर आ रहे हैं. सभी पार्टियों के नेता इन दिनों दूसरे चरण के चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. आज पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, अखिलेश यादव, मायावती समेत कई बड़े दिग्गज नेता तूफानी प्रचार करेंगे. आइए जानते हैं आज कहां रहेंगे राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज

पीएम मोदी का कार्यक्रम

आज पीएम मोदी 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज टोंक के सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में उनियारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री जांजगीर-चांपा और धमतरी  में चुनावी सभा करेंगे.

अमित शाह का कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह बंगाल से लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक की सियासी जमीन नापेंगे. पश्चिम बंगाल के मालदा में आज उनका रोड शो होगा. रायगंज-अकोला में वो जनसभा करेंगे. वहीं, बंगलौर दक्षिण में भी उनका एक रोड शो है.

कहां रहेंगे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वो रीवा-टीकमगढ़-सतना में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ अमरोहा में चुनावी जनसभा करेंगे. इसके बाद वो मुरादाबाद जाएंगे. बागपत में भी सीएम योगी की रैली है. इसके साथ ही वो अरुण गोविल के समर्थन में एक रोड शो भी करेंगे.

राजनाथ सिंह का कार्यक्रम

राजनाथ सिंह आज दादरी बिसाहडा में महेश शर्मा के समर्थन में एक बड़ी जनसभा में नजर आएंगे. इसके बाद उनका झारखंड और बिहार का दौरा है, जहां वो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

कंगना रनौत करेंगी रोड शो
बीजेपी की मंडी सीट से उम्मीदवार और स्टार प्रचारक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज जोधपुर में रोड शो करेंगे. पाली में भी उनका कार्यक्रम है.

मायावती की जनसभा

बसपा सुप्रीमों मायावती हापुड़ रोड अलीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती का आज अलीगढ़ का भी एक चुनावी कार्यक्रम है.

अखिलेश यादव का कार्यक्रम

मेरठ में अखिलेश यादवने पूरी ताकत झोंक दी है. आज दोपहर को सिवालखास में अखिलेश की जनसभा है. इसके साथ ही अखिलेश यादव आज अलीगढ़ में भी एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

कहां रहेंगे असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर, बैसी और बेलवा किशनगंज में लोकसभा प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के लिए विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

प्रियंका गांधी का कार्यक्रम
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चित्रदुर्ग में आज शाम 3 बजे और बेंगलुरू में शाम 5.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.

Hanuman Jayanti 2024: आज हनुमान जयंती पर घर लाएं ये 4 चीजें, दूर होंगे सभी ग्रह दोष

More Articles Like This

Exit mobile version