Booth for only one voter: देश में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहा है. लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो गई है. वही, अन्य 4 चरणों की वोटिंग होनी है. भारतीय चुनाव आयोग लगातार हो रहे कम मतदान को लेकर काफी चिंतित है. इन सब के बीच देश में एक ऐसा भी मतदान केंद्र हैं जहांं शत प्रतिशत वोटिंग होती है. इस बात को जानकर शायद आप हैरान हो गए होंगे. लेकिन यह सच है. आइए आपको इस मतदान बूथ के बारे में बताते हैं…
इस बूथ पर होती है शत प्रतिशत वोटिंग
दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में एक ऐसा मतदान केंद्र है जहां पर केवल एक शख्स ही वोट डालता है. इस वजह से यहां पर 100 प्रतिशत वोटिंग होती है. गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के बानेज में एक मतदान केंद्र है. इस मतदान केंद्र को हर साल चुनाव आयोग द्वारा स्थापित किया जाता है. इस साल आम लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को वोटिंग यहां पर हुई.
एक शख्स डालता है वोट
जानकारी दें कि यह मतदान केंद्र चुनाव आयोग साल 2002 से बनाता रहा है. इस मतदान केंद्र पर केवल एक शख्स ही वोटिंग करता है. ये शख्स बानेज के मंदिर के पुजारी महंत हरिदास हैं. जो इस मतदान केंद्र के एक मात्र वोटर हैं. उन्होंने इस साल भी अपना वोट डाला. महंत हरिदास से पहले यहां पर महंत भरतदास वोट डाला करते थे. हालांकि, साल 2019 के 1 नवंबर को उनका देहांत हो गया. इन दिनों इस वोटिंग केंद्र के एकमात्र वोटर महंत हरिदास को मतदान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आप भी देखिए वीडियो…
STORY | Lone voter casts his vote in Gujarat booth deep inside Gir forest
READ: https://t.co/8nMMVbRgYD
VIDEO: #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/0ydDBGwnj8
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2024