Lok Sabha Election second phase Poll: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए सुबह से ही मतदान हो रहे हैं. आज 1206 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी. आम से लेकर खास तक सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसकी खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.
पूर्व पीएम मे किया मतदान
18वीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. इस कड़ी में जहां भी वोट हो रहे हैं, वहां पर वोटर्स की लंबी कतारें लगी हैं. इस कड़ी में कर्नाटक के हसन में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने मतदान किया. जिसकी तस्वीर सामने आई है.
#WATCH हसन, कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/CZN5srJYZH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, उन्होंने कहा, “मैं एक सवाल पूछ रहा हूं कि क्या यह एक फ्रेंडली मैच है? क्योंकि मैंने LDF के चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा की एक भी आलोचना नहीं देखी है और हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है. दोनों ने मुझ पर बंदूकें तान दी है. हम यहां हैं क्योंकि हम दिल्ली में सरकार बदलना चाहते हैं. यह ऐसा चुनाव है जो मेरे अपने भविष्य से कहीं अधिक बड़ा है, यह भारत के भविष्य के लिए है. हम यहां लोकतंत्र बहाल करने के लिए आए हैं. वामपंथियों का दावा है कि वे भी भाजपा के आलोचक हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, मैं केवल यही सवाल पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं कहा?”
#WATCH केरल: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने मतदान किया। https://t.co/tQgmSs71E4 pic.twitter.com/mLTTFysujv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
इसी के साथ बेंगलुरु से बीजेपी के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का विरासत टैक्स को लेकर जो तर्क है ये दो-तीन कारणों से विरोधाभास है. अगर कांग्रेस विरासत के खिलाफ है, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कांग्रेस की विरासत क्यों मिल रही है? कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर कांग्रेस मंत्रियों के बेटे या बेटियां चुनाव लड़ रहे हैं. आप अपने बच्चों को राजनीतिक विरासत देने के लिए तैयार हैं लेकिन आप देश के गरीब और सामान्य नागरिक द्वारा उनके बच्चों को दी जाने वाली मेहनत की कमाई के बीच में आ रहे हैं.”
#WATCH बेंगलुरु, कर्नाटक: भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का विरासत टैक्स को लेकर जो तर्क है ये दो-तीन कारणों से विरोधाभास है… अगर कांग्रेस विरासत के खिलाफ है, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कांग्रेस की विरासत क्यों मिल रही है?… कर्नाटक की 28… pic.twitter.com/EPte9ZRTLp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
जानिए सुबह कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट?
दूसरे चरण में 9 बजे तक बिहार में 9.65 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 15.42 प्रतिशत, जम्मू में 10.39 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.21 प्रतिशत, केरल में 11.90 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7.45 प्रतिशत, राजस्थान में 11.77 प्रतिशत, यूपी में 11.67 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 15.68 प्रतिशत मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें :
- Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, जानिए सुबह 9 बजे तक कितने प्रतिशत पड़े वोट?
- Lok Sabha Chunav Voting: दूसरे चरण में इन नेताओं ने किया मतदान, पढ़िए चुनाव से जुड़ी हर अपडेट
- Lok Sabha Chunav Voting: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू, राहुल गांधी, हेमा मालिनी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर