Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रूझान सामने आने लगे हैं. आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है. इस बार बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े सितारों की भी किस्मत दाव पर लगी है.
वहीं, बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं. वो इस सीट पर कांग्रेस के मुकेश धनगर से आगे चल रहीं हैं. हेमा मालिनी ने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी खासा पहचान बना ली है, लेकिन एक दौर था जब उनके पति धर्मेंद्र को एक्ट्रेस का राजनीति में कदम रखना मंजूर नहीं था. आइए जानते हैं आखिर क्यों धर्मेंद्र इसके खिलाफ थे…
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि धर्मेंद्र को पसंद नहीं था कि वो राजनीति ज्वाइन करें. एक्ट्रेस ने कहां था- ‘वह नहीं चाहते थे मैं राजनीति ज्वाइन करुं. धर्म जी को पसंद नहीं था.’ हेमा मालिनी का कहना था- ‘धर्मजी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए मना किया था, क्योंकि यह मुश्किल टास्क है.’
हेमा मालिनी ने कहा था कि उन्होंने यह एक्सपीरियंस किया है. तो जब उन्होंने कहा कि यह मुश्किल टास्क है, तो मुझे लगा कि इसे टास्क की तरह लेना चाहिए. उन्होंने परेशानी फेस इसलिए की थी, क्योंकि उन्हें बहुत ट्रैवल करना पड़ता था. लेकिन फिर भी उन्होंने बहुत काम किया था.’
हेमा मालिनी ने कहा- ‘जब फिल्म स्टार पॉलिटिक्स में आता है तो लोगों में खूब क्रेज होता है और वह आपको अप्रोच करना चाहते हैं और यह आप इमेजिन कर सकते हैं कि धर्मजी को लेकर कितना क्रेज होगा. यह उन्हें परेशान करता था. मैंने भी यह परेशानी झेली हैं, जो धर्मेंद्र जी को पसंद नहीं था. लेकिन मैं एक महिला हूं. मैं इसे मैनेज करने की क्षमता रखती हूं.’
हेमा मालिनी विनोद खन्ना से इंस्पायर थीं. उन्होंने बताया विनोद खन्ना मुझे अपने इलेक्शन कैंपेन के लिए लेकर गए थे, उन्होंने मुझे बहुत सिखाया है कि कैसे स्पीच देनी है. कैसे पब्लिक को फेस करना है.’
हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार मथुरा सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं. वो इस सीट पर कांग्रेस के मुकेश धनगर से आगे चल रहीं हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस जीत हासिल कर पाती हैं या नहीं.