Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है. शुरुआती रुझान में एनडीए पूर्ण बहुमत की तरफ आगे बढ़ती नजर आ रही है. रुझानों को देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में अभी से जीत को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली समते कई बीजेपी कार्यालयों में अभी से जीत के जश्न की तैयारी शुरू हो गई है.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 194 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 76 सीट पर आगे चल रही है.
गुवाहाटी में असम राज्य भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारी चल रही है. यहां चुनावी रुझान को देखते हुए जलेबी और मिठाईयां बननी शुरू हो गई है.
#WATCH गुवाहाटी (असम): गुवाहाटी में असम राज्य भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारी चल रही है। pic.twitter.com/VBLDafmKzW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
जीत के जश्न को लेकर बीजेपी की तैयारियां
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी बड़े जश्न की तैयारी में है. लोक कल्याण मार्ग से लेकर बीजेपी ऑफिस तक भव्य रोड शो होगा. इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक कल्याण मार्ग, भारत मंडपम एक और जगह पर जोरदार जश्न होगा. जहां देशभर से आए हुए बीजेपी कार्यकर्ता जुटेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए राजधानी दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में तैयारियां की जा रही हैं.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए भाजपा मुख्यालय में तैयारियां की जा रही हैं।
(लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।) pic.twitter.com/AoU5g1KsEh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं मोदी जी तीसरी बारी! pic.twitter.com/1dPgSqlLbk
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 4, 2024
दिल्ली की सातों सीटों पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व मे विजयश्री की ओर अग्रसर भाजपा प्रत्याशियों के साथ आज विचार विमर्श हुआ, सभी को जीत की शुभकामनाएं एवं अग्रिम बधाई !
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @PavanRanaRSS जी मौजूद रहे।@ManojTiwariMP… pic.twitter.com/R0324lzCs5
— Virendraa Sachdeva (मोदी का परिवार ) (@Virend_Sachdeva) June 3, 2024
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 216 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 78 सीट पर आगे चल रही है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Vll4WmSz82
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024