Election Results 2024: शुरुआती रुझानों को देख जश्न की तैयारी में जुटी BJP, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है. शुरुआती रुझान में एनडीए पूर्ण बहुमत की तरफ आगे बढ़ती नजर आ रही है. रुझानों को देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में अभी से जीत को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली समते कई बीजेपी कार्यालयों में अभी से जीत के जश्न की तैयारी शुरू हो गई है.

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 194 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 76 सीट पर आगे चल रही है.

गुवाहाटी में असम राज्य भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारी चल रही है. यहां चुनावी रुझान को देखते हुए जलेबी और मिठाईयां बननी शुरू हो गई है.

जीत के जश्न को लेकर बीजेपी की तैयारियां

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी बड़े जश्न की तैयारी में है. लोक कल्याण मार्ग से लेकर बीजेपी ऑफिस तक भव्य रोड शो होगा. इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोक कल्याण मार्ग, भारत मंडपम एक और जगह पर जोरदार जश्न होगा. जहां देशभर से आए हुए बीजेपी कार्यकर्ता जुटेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए राजधानी दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में तैयारियां की जा रही हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version