Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों सामने आने लगे हैं. आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है. इस बार बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े सितारों की भी किस्मत दाव पर लगी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जनता किन सितारों की किस्मत चमकाती है और किसकी नैया डूबा देती है. आइए यहां जानते हैं चुनाव परिणाम से जुड़े हर अपडेट…
हेमा मालिनी- बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर हेमा मालिनी आगे चल रही हैं.
कंगना रनौत- बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस सीट पर कंगना आगे चल रही हैं.
अरुण गोविल- टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर अरुण गोविल आगे चल रहे हैं.
मनोज तिवारी- भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी रण में हैं. वह इस सीट आगे चल रही हैं.
रवि किशन- भोजपुरी एक्टर रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो इस सीट पर लीड कर रहे हैं.
सुरेश गोपी- मलयालम फिल्म जगत के स्टार सुरेश गोपी केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो इस सीट पर लीड कर रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की आसनसोल से चुनाव लड़ रहे हैं. वो इस सीट पर आगे चल रहे हैं.
पवन सिंह- भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वो इस सीट पर पीछे चल रहे हैं.
निरहुआ- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो इस सीट पर पीछे चल रहे हैं.