Lok Sabha Election: टिकट कटने पर साध्वी प्रज्ञा की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा…

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कल यानी शनिवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस लिस्ट मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. वहीं, एमपी की 5 सीटों को अभी भी होल्ड पर रखा है. माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में यहां के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा सकता है. मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं, जिसमें भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल है. इस पर अब उनका रिएक्शन सामने आया है.

क्या बोलीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

टिकट कटने के बाद बीजेपी नेता और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैनें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी टिकट नहीं मांगा था. अब भी नहीं मांगूंगी, मुझे टिकट कटने का अफसोस नहीं है. मेरा लक्ष्य भारत को विश्वगुरू बनाना है. जानकारी दें कि इस बार साध्वी प्रज्ञा की जगह आलोक शर्मा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी प्रत्याशी को लेकर कहा कि भोपाल में अब आलोक शर्मा का स्वागत है. उन्हें विजय का आशीर्वाद देती हूं. भोपाल में काम करने का बहुत स्कोप है. टिकट देने का फैसला संगठन करता है. जो भी निर्णय है वह सर्वोपरि है. 29 सीटें जीतेंगे.

क्यों कटा साध्वी प्रज्ञा का टिकट

जब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा से टिकट कटने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ी उन मुद्दों पर भोपाल ने पूरा समर्थन दिया. कांग्रेस की सरकार थी. मैंने यहा पर धर्म का ध्वज फहराया. ये ईश्वर की इच्छा थी. हम जैसे लोग विशेष कार्य के निमित्त आते हैं. प्रभु जो काम सौंपते हैं वो काम हम पूरे करते हैं और फिर जहां मार्ग आनंदमय है वहां सब आ सकते हैं. संघर्ष मेरा जीवन है. मैं हिन्दुत्व के सम्मान के लिए लड़ती रहती हूं.

यह भी पढ़ें: UP Cabinet Expansion Date: इस दिन होगा योगी कैबिनेट का विस्तार! इन नेताओं को मिल सकती है जगह

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This