Lok Sabha Election 2024: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल है. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो गई है. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने है. जिसके परिणाम 4 जून को आएंगे. इससे पहले ही सूरत से बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
दरअसल, गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल वोटिंग से पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित कर दिए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से आठ उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है. वही, कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया. जिसके बाद बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए.
#WATCH गुजरात: सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध चुने जाने के बाद अपना विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया और इस सीट के अन्य 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/onwJQd61Ax
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
आपको जानना चाहिए कि पिछले दो-तीन दिनों से सूरत लोकसभा सीट को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के नामांकन फॉर्म को लेकर बीजेपी द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इस मामले पर कल सुनवाई हुई, जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द कर दिया गया.
उल्लेखनीय है कि इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है. इसके बाद अन्य 8 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है. इस परिस्थिति में भाजपा के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो गई है.
यह भी पढ़ें: 23 April 2024 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय