Lok Sabha Chunav 2024 Results: पीएम मोदी से लेकर पप्पू यादव तक ने मारी बाजी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)




Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Theprintlines के साथ…


Abhinav Tripathi

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “देखिए, यह निश्चित रूप से निराशाजनक है, क्योंकि हमने बहुत मेहनत की है. हमने बहुत सकारात्मक अभियान चलाया. हमने लोगों के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों पर बात की. हम अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह विभाजन या झूठ के प्रलोभन में नहीं पड़े लेकिन, परिणाम यह है कि तिरुवनंतपुरम के 3.4 लाख लोगों ने हमारा समर्थन किया. हमें इतने वोट पहले कभी नहीं मिले और इस बार भाजपा को 35.7% वोट शेयर मिलें, जो फिर से रिकॉर्ड वोट शेयर हैं. इसलिए मेरा मानना ​​है कि हम सही रास्ते पर हैं. हां, मैं निराश हूं कि मैं जीत नहीं सका. हां, मैं निराश हूं कितिरुवनंतपुरम के अधिकांश लोगों ने मेरी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं किया लेकिन चुनावी राजनीति की यही प्रकृति है और मुझे इसमें बहुत अधिक निराशा नहीं दिखती… हमने बहुत मेहनत की… हम निश्चित रूप से इसका विश्लेषण करेंगे और पता लगाएंगे.”





Abhinav Tripathi

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “चुनाव के परिणाम आ रहे हैं और बताते हुए गर्व हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में 11 में 10 सीटों पर विजयी होना सुनिश्चित है… मतगणना संपन्न होते यह साफ होगा कि बाकी की एक सीट पर भी भाजपा की जीत होगी… प्रधानमंत्री की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने मुहर लगाई है…”





Abhinav Tripathi

5 सीटें हम लड़े और 5 की 5 सीटें जीते हैं. गृह मंत्री ने पार्टी के प्रदर्शन पर हमें बधाई दी, NDA की बैठक का भी जिक्र किया। कल NDA की बैठक है, हम उस बैठक में जाएंगे…: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान





Abhinav Tripathi

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा लोकसभा सीट से उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं जनता को प्रणाम करता हूं, जनता मेरे लिए भगवान है. उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का पूरा प्रयास करूंगा… भाजपा मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीत रही है और लगातार तीसरी बार NDA 300 पार जा रहा है यह जनता का PM मोदी के प्रति विश्वास दिखाता है…”





Abhinav Tripathi

दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, “मैं PM मोदी, हमारे नेतृत्व और हमारे क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करता हूं. मतगणना में हम दिल्ली की सातों सीटों पर आगे चल रहे हैं… देश में भी हमारी सरकार बन रही है. निश्चित रूप से हमने जितना सोचा था उतनी सीटें नहीं आई लेकिन हमें आशा है कि यह टैली 300 से आगे जाएगी. PM मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और हम NDA के लोग देश की सेवा करेंगे.”




More Articles Like This

Exit mobile version