Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Theprintlines के साथ…
विजय बघेल का बयान, “पीएम मोदी ने ‘400 पार’ का नारा दिया. शुरू में लोगों को लगा कि ये मजाक और अतिशयोक्ति है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा, सभी आंकड़ों ने कहा उनके आंकड़े आज भी मेल खाते हैं.”
#WATCH | Vijay Baghel says, "…He (PM Modi) gave the slogan '400 paar', initially people thought it's a joke and an exaggeration. But gradually, as the elections progressed, all the numbers said that his numbers are matched today. We will win all 11 seats with a greater margin… https://t.co/aTC1gtn4BZ pic.twitter.com/979BgSf3tN
— ANI (@ANI) June 4, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह 7311 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
तमिलनाडु: ये चेन्नई के एक मतगणना केंद्र का दृश्य है. यहां ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals from a counting centre in Chennai, counting of votes through EVM has begun here.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/GT5zbAkfvV
— ANI (@ANI) June 4, 2024
यूपी के मुज़फ्फरनगर में मतगणना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट. मतगणना स्थल पर डीएम व एसएसपी अलर्ट, 4 एएसपी, 9 सीओ, 45 इंस्पेक्टर व 234 दरोगा मौके पर हैं तैनात. मतगणना स्थल की CCTV-ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी.