Lok Sabha Chunav 2024 Results: पीएम मोदी से लेकर पप्पू यादव तक ने मारी बाजी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)




Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Theprintlines के साथ…


Abhinav Tripathi

  • दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. एनडीए 3 और इंडिया 4 सीटों पर आगे चल रहा है.
  • बिहार के काराकाट से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा पीछे हो गए हैं
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं




  • Ujjwal Kumar Rai

    विजय बघेल का बयान, “पीएम मोदी ने ‘400 पार’ का नारा दिया. शुरू में लोगों को लगा कि ये मजाक और अतिशयोक्ति है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा, सभी आंकड़ों ने कहा उनके आंकड़े आज भी मेल खाते हैं.”





    Ujjwal Kumar Rai

    केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह 7311 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.





    Ujjwal Kumar Rai

    तमिलनाडु: ये चेन्नई के एक मतगणना केंद्र का दृश्य है. यहां ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.





    Ujjwal Kumar Rai

    यूपी के मुज़फ्फरनगर में मतगणना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट. मतगणना स्थल पर डीएम व एसएसपी अलर्ट, 4 एएसपी, 9 सीओ, 45 इंस्पेक्टर व 234 दरोगा मौके पर हैं तैनात. मतगणना स्थल की CCTV-ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी.




    More Articles Like This

    Exit mobile version