PM Modi Interview: पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- “पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024:  देश में इन दिनों लोकसभा चुनावी मौसम चल रहा है. अब तक 6 चरणों का मतदान हो चुका हैं. लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 1 जून को मतदान होना है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी मतदान होगा. 7वें चरण के चुनाव से पहले समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, विपक्ष उन्हें पिछले 24 सालों से गालियां दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं.

विपक्ष मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है

मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? पीएम मोदी ने कहा कि “संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा, “हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हमारे संबंध अच्छे हीं हैं. लोकतंत्र में हमारी दुश्मनी नहीं होती है.

बंगाल के चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है टीएमसी

अब सवाल ये हैं कि मैं मेरे संबंधों को संभालू या ओडिशा के भाग्य की चिंता करूं. तब मैंने रास्ता चुना की मैं ओडिशा के उज्जवल भविष्य के लिए अपने आप को खपा दूंगा. उसके लिए मेरे संबंधों की अगर मुझे बलि चढ़ानी पड़ेगी तो मैं तैयार हूं.” पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि “बंगाल के चुनाव में टीएमसी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 (विधायक) थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 (विधायक) पर पहुंचा दिया. हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था.

उन्‍होंने कहा कि “इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा, तो पश्चिम बंगाल होने वाला है. भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रहा है. वहां का चुनाव एक तरफा है. जनता उसकी अगुवाई कर रही है. टीएमसी के लोग बौखलाए हुए हैं लगातार हत्याएं हो रही हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले जेलों में बंद किया जा रहा है.”

धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था: पीएम मोदी 

एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आए बदलाव का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा कि  “धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था. अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग जाएगी. उन्‍होंने कहा, आज ये सच हो गया है कि 370 हटने के बाद और एकता का एहसास हो रहा है. कश्मीर के लोगों में अपनेपन की भावना बढ़ रही है.

यह भी पढ़े: ‘आतंकवाद को रोकना होगा…’, UN प्रमुख ने की इजरायली हमलों की कड़ी निंदा, कहा- गाजा में कोई सुरक्षित जगह नहीं है

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This