Election Result Date Change in 2 States: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग ने इन दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों की तारीख में बदलाव किया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान किया था और बताया था कि इन राज्यों में विधानसभा चुनाव आम लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे. वहीं, परिणाम भी 4 जून को ही आएंगे. हालांकि, आज आयोग ने इसमें बदलाव किया है.
चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव परिणाम के तारीखों में बदलाव के साथ बताया कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 2 जून को आएंगे. जानकारी दें कि लोकसभा चुनावों के साथ अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
Election Commission of India changes the counting schedule of Arunachal Pradesh and Sikkim from June 4 to June 2. pic.twitter.com/t53RwnCth5
— ANI (@ANI) March 17, 2024
आम लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे
उल्लेखनीय है कि देश में आम चुनाव 7 चरणों में होंगे. वहीं, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए भी मतदान इसी दिन होना है. चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले परिणाम भी एक साथ आने वाले थे, लेकिन आयोग ने इसमें बदलाव कर दिया है. दोनों राज्यों में अब चुनाव परिणाम 2 दिन पहले आएंगे, लेकिन लोकसभा परिणाम एक साथ 4 जून को ही आएंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: महराजगंज में इस दिन होगी वोटिंग, 20 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला