Lok Sabha Elections 2024: MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने थामा BJP का दामन

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला आज भाजपा में शामिल हो गए हैं. ये दोनों नेता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

कांग्रेस के नेतृत्व से नाराज चल रहे थे सुरेश पचौरी

गौरतलब है कि सुरेश पचौरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले ही किनारा कर चुके थे. मध्य प्रदेश में भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में वह नहीं दिखे थे. सुरेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. जिसके बाद आज वे कई कांग्रेस नेताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं, कांग्रेस को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है.

 

जानिए कौन हैं सुरेश पचौरी?

सुरेश पचौरी अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 1972 में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में की थी. फिर वह 1984 में राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने. 1984 में ही सुरेश पचौरी को राज्यसभा के लिए चुना गया. इसके बाद साल 1990, 1996 और 2002 में वे सांसद बने. सुरेश पचौरी दो बार चुनावी मैदान में उतरे. 1999 में उन्होंने भोपाल सीट से उमा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. साल 2013 में वह सुरेंद्र पटवा के खिलाफ चुनाव लड़े लेकिन उन्हें हार मिली. सुरेश पचौरी कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक थे. ऐसे में लोकसभा चुनाव के वक्त उनका बीजेपी में जाना कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.

More Articles Like This

Exit mobile version