Lok Sabha Elections 2024 Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब राजनीतिक दलों ने अगले चरण के चुनाव पर पूरा जोर लगा दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में आज एनडीए और इंडिया गठबंधन की ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली हैं.
दोनों ही गठबंधन दलों के दिग्गज पूरी ताकत झोंक दिए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दंगल में उतरने वाले हैं. वे बेल्लारी समेत 4 जगहों पर रैलियों को करेंगे संबोधित करेंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी में अखिलेश यादव के गढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे, वे एटा, इटावा और मैनपुरी में रैली करेंगे. वहीं, राहुल ओडिशा में प्रचार करेंगे जबकि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक में चुनावी रैलियां करेंगे.
आइए जानते हैं कौन नेता कहां रहेंगे आज…
अखिलेश के गढ़ में अमित शाह करेंगे प्रचार
गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. वे एटा, इटावा और मैनपुरी रैली करेंगे.
बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आज सीएण योगी आंवला-बदायूं और एटा में तीन रैली करने वाले हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कर्नाटक के चुनावी रण में उतरेंगी. प्रियंका बागलकोट और गुलबर्गा में चुनावी रैलियां करेंगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे. वे कटक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर और जगतसिंहपुर की रैलियों में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे. वे बेल्लारी समेत 4 जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे बेलगवी और दोपहर 1 बजे उत्तर कन्नड़ा में रैली करेंगे. दोपहर 3 बजे वे दावणगेरे और शाम 5 बजे बेल्लरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज बैतूल, देवास, शाजापुर,राजगढ़ और भोपाल लोकसभा के चुनाव प्रचार करेंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिले का दौरा करेंगे. यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे.