जम्मू-कश्मीर: बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं. जम्मू हवाई अड्डा पहुंचने पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने उनका पर स्वागत किया. इसके बाद अनुराग ठाकुर सड़क मार्ग से उधमपुर के लिए रवाना हुए. उधमपुर में उन्होंने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह के समर्थन में प्रचार किया.
जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू कीं
इस दौरान उधमपुर शहर में भाजपा की तरफ से रैली का भी आयोजन किया गया. रैली जखैनी के अंबेडकर चौक से शुरू होकर शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों से होते हुए जिला पार्टी कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू कीं.
पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर को बना दिया था आतंकवाद का गढ़
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पिछली सरकारों ने आतंकवाद का गढ़ बना दिया था. आंतकवाद और अलगाववाद के चलते प्रदेश में 45 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दीं. भाजपा सरकार ने अनुच्छेद-370 और 35 ए को हटाकर प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए. प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़े हैं.