Lok Sabha Chunav Voting: आज लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों के भविष्य भी दांव पर हैं. आइए जानते हैं आज हो रहे लोकसभा चुनाव के हाई प्रोफाइल सीटों पर कौन-कौन से दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है.
इन सीटों के लिए हो रहा मतदान
आज जिन 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है.
इन दिग्गज नेताओं की साख दांव
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से चुनावी मैदान में हैं.
- केरल की तिरुवनंतपुरम से बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस के शशि थरूर की किस्मत दांव पर है.
- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से मैदान में हैं.
- निर्दलीय पप्पू यादव की किस्मत का फैसला आज पूर्णिया के मतदाता करेंगे.
- मथुरा सीट पर मौजूदा सांसद हेमा मालिनी मैदान में हैं.
- मेरठ से अरुण गोविल की किस्मत भी आज ईवीएम में कैद होगी.
- राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ताल ठोक रहे हैं.
- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर सीट से मैदान में हैं.
- भूपेश बघेल, नवनीत राणा, तेजस्वी सूर्या की किस्मत का भी फैसला होगा.
2019 का समीकरण
आज की 88 सीटों पर 2019 के नतीजे की बात करें तो इनमें NDA ने 59 सीटों पर जीत हासिल की थी तो 2019 का यूपीए जो कि आज INDI अलायंस है उसने 88 में से 23 सीट जीती थी. वहीं, अन्य के खाते में 6 सीट आई थी.
देश की तकदीर का फैसला करने वाला चुनाव
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे.
मेरे प्यारे देशवासियों!
देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है।
आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की।
इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2024