Lok Sabha Chunav Voting: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू, राहुल गांधी, हेमा मालिनी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Chunav Voting: आज लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों के भविष्य भी दांव पर हैं. आइए जानते हैं आज हो रहे लोकसभा चुनाव के हाई प्रोफाइल सीटों पर कौन-कौन से दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है.

इन सीटों के लिए हो रहा मतदान

आज जिन 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है.

इन दिग्गज नेताओं की साख दांव

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से चुनावी मैदान में हैं.
  • केरल की तिरुवनंतपुरम से बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस के शशि थरूर की किस्मत दांव पर है.
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से मैदान में हैं.
  • निर्दलीय पप्पू यादव की किस्मत का फैसला आज पूर्णिया के मतदाता करेंगे.
  • मथुरा सीट पर मौजूदा सांसद हेमा मालिनी मैदान में हैं.
  • मेरठ से अरुण गोविल की किस्मत भी आज ईवीएम में कैद होगी.
  • राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ताल ठोक रहे हैं.
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर सीट से मैदान में हैं.
  • भूपेश बघेल, नवनीत राणा, तेजस्वी सूर्या की किस्मत का भी फैसला होगा.

2019 का समीकरण

आज की 88  सीटों पर 2019 के नतीजे की बात करें तो इनमें NDA ने 59 सीटों पर जीत हासिल की थी तो 2019 का यूपीए जो कि आज INDI अलायंस है उसने 88 में से 23 सीट जीती थी. वहीं, अन्य के खाते में 6 सीट आई थी.

देश की तकदीर का फैसला करने वाला चुनाव

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This