निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन, चुनाव से पहले 4 राज्यों में बड़ा फेरबदल; कई DM-SP का ट्रांसफर

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Election Commission: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बड़ा फेरबदल किया है. निर्वाचन आयोग ने इन चार राज्यों के कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.

चुनाव को लेकर एक्शन में निर्वाचन आयोग

दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो चुकी है. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग हर संभव कोशिश कर रहा है. देश में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हो, इसको लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है. चुनाव के निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. आयोग की तरफ से जिला मिजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनात गैर कॉडर अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

इस वजह से चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह साफ और पारदर्शी हो, इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से यह फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा एक बैठक की गई. इस बैठक में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी शामिल रहे. इस बैठक के बाद चुनाव आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है.

4 राज्यों के इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर छोटा के और अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र के असमपी का ट्रांसफर हुआ है. पठानकोट, फाजिलका, जालंधर ग्रामीण, मालेरकोटला के एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है. वहीं धानेखाल, के जिलाधिकारी यानी डीएम, देवघर के एसपी, कटक ग्रामीण के एसपी, पूर्व मिदनापुर के डीएम, झारग्राम, पूर्ब बर्धमान, बीरभूम जिले के डीएम का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही बठिंडा के एसएसपी, सोनीतपुर के एसपी का भी चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ट्रांसफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव पर गजब का संयोग! मुकेश अंबानी के बर्थडे पर शुरू होगा मतदान, अनिल के जन्मदिन पर आएगा रिजल्‍ट

More Articles Like This

Exit mobile version