Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लग गईं है और चुनाव में जीत के लिए एड़ी से चोटी तक की मेहनत कर रही है. आम चुनाव में प्रचंड जीत के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट के लिए प्रभारी, संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति कर दी है. आइए जानते हैं किस सीट पर किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी मिली है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 लोकसभा सीट के लिए 29 प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. साथ ही सभी सीटों के लिए संयोजक और 11 सीटों के लिए सह संयोजक तैनात किए हैं. देखिए पूरी लिस्ट…
सभी 29 सीटों के लिए संयोजक नियुक्त
- मुरैना- अनूप सिंह भदौरिया
- भिंड- अवधेश कुशवाह
- ग्वालियर- महेंद्र यादव
- गुना- राधेश्याम पारीक
- सागर- प्रभुदयाल पटेल
- टीकमगढ़- विवेक चतुर्वेदी
- दमोह- जाहर सिंह
- खजुराहो-सतानंद गौतम
- सतना- रामदास मिश्रा
- रीवा- विद्याप्रकाश श्रीवास्तव
- सीधी- केके तिवारी
- शहडोल- प्रकाश जगवानी
- जबलपुर- सदानंद गोडबोले
- मंडला- प्रफुल्ल मिश्रा
- बालाघाट- लता ऐलकर
- छिंदवाड़ा-शेषराव यादव
- होशंगाबाद-संदेश पुरोहित
- विदिशा- रामपाल सिंह
- भोपाल- आलोक संजर
- राजगढ़- दीपेंद्र सिंह चौहान
- देवास (अजा)- बहादुर मुकाती
- उज्जैन (अजा)- डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान
- मंदसौर- देवीलाल धाकड़
- धार (अजजा)- प्रभु राठौर
- रतलाम-झाबुआ(अजजा)- किशोर शाह
- इंदौर- रवि रावलिया
- खरगौन (अजजा)- अंतर सिंह आर्य
- खंडवा- हरीश कोटवाले
- बैतूल- अलकेश आर्य
बीजेपी ने एमपी के सभी सीटों पर नियुक्त किए प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी की 29 सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इसमें मुरैना में जयप्रकाश राजौरिया, भिंड में लोकेन्द्र पाराशर, ग्वालियर में नरेन्द्र बिरथरे, गुना में दुर्गालाल विजय, सागर में जयप्रकाश चतुर्वेदी, टीकमगढ़ में सुधीर अग्रवाल, दमोह में विनोद यादव, खजुराहो में योगेश ताम्रकार, सतना में शशांक श्रीवास्तव, रीवा में रामलाल रौठेल, सीधी में कमलेश्वर सिंह, शहडोल में राजेश मिश्रा, जबलपुर में नरेंद्र त्रिपाठी, मंडला में विनोद मिश्रा, बालाघाट में वीरेंद्र फौजदार, छिंदवाड़ा में नरेश दिवाकर, होशंगाबाद में रघुनाथ भाटी, विदिशा में सीताराम यादव, भोपाल में जोधासिंह अठवाल, राजगढ़ में विकास वीरानी, देवास में जगदीश अग्रवाल, उज्जैन में सुदर्शन गुप्ता, मंदसौर में बजरंग पुरोहित, रतलाम-झाबुआ में महेंद्र भटनागर, धार में नंदकिशोर पाटीदार, इंदौर से सुमेर सिंह सोलंकी, खरगोन में सुभाष कोठारी, खंडवा में कल्याण अग्रवाल, बैतूल में भारत सिंह राजपूत को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
11 सीटों पर सह संयोजक
पार्टी ने मुरैना, भिंड, गुना, सागर,टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, जबलपुर, मंडला, उज्जैन और रतलाम-झाबुआ में सह संयोजक बनाए गए हैं.
क्लस्टर प्रभारियों भी बदलें
बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश में बनाए गए सभी 7 क्लस्टर के प्रभारी भी बदल दिए. बता दें कि भूपेंद्र सिंह को ग्वालियर, कैलाश विजयवर्गीय को जबलपुर, विश्वास सारंग को उज्जैन, जगदीश देवड़ा को इंदौर, राजेंद्र शुक्ल को भोपाल, प्रह्लाद पटेल को रीवा और नरोत्तम मिश्रा को सागर क्लस्टर का प्रभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें: इस मामले में आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, सीएम केजरीवाल को भी दिया था नोटिस