Lok Sabha Election 2024: कल यानी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है. इससे पहले बीते कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव का प्रचार थम गया. चौथे चरण के दौरान 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर मतदान होना है. चौथे चरण के चुनाव में कई पार्टियों के दिग्गज मैदान में हैंं. ऐसे में आइए एक बार उन चर्चित चेहरों पर नजर डालते हैं, जिनके भाग्य का फैसला कल होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 13 मई को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह, टीएम नेता महुआ मोइत्रा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे चर्चित नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा. चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे
चौथे चरण के मतदान में ये हस्तियां शामिल
अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ भाजपा ने इस सीट से सुब्रत पाठक को उम्मीदवार बनाया है.
गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के बेगुसराय से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ इंडी गठबंधन की तरफ से भाजपा के अवधेश कुमार राय को उम्मीदवार बनाया है.
महुआ मोइत्रा
टीएमसी ने बंगाल के कृष्णानगर सीट से महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा की तरफ से राजमाता अमृता राय चुनावी मैदान में हैं.
यूसुफ पठान और अधीर रंजन चौधरी
टीएमसी ने बहरामपुर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, भाजपा ने इस सीट से निर्मल कुमार को मैदान में उतारा है.
वाईएस शर्मिला
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला कांग्रेस के टिकट पर कडप्पा से चुनाव लड़ रही हैं. वाइएसआरसीपी ने उनके खिलाफ वाइएस अविनाश रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है.
अर्जुन मुंडा
झारखंड की खूंटी सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने यहां से कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार बनाया है.
शत्रुघ्न सिन्हा
अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ भाजपा ने यहां से एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है.
असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भाजपा ने यहां से माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीआरएस ने इस सीट गद्दाम श्रीनिवास यादव और कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को उम्मीदवार बनाया है.