Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 की तस्वीरें साफ होने वाली है. लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम के लिए मतगणना लगातार जारी है. लगातार आ रहे रुझान में रायबरेली से राहुल गांधी 13454 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा स्मृति ईरानी से 3,018 वोट से आगे हैं. आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ 634 वोट से आगे चल रहे हैं. हालांकि ये अंतर काफी कम है. इसके अलावा मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव 16,861 वोट से आगे हैं.
जानिए क्या है बिहार का हाल
लोकसभा चुनाव के रुझान में बिहार में इंडी गठबंधन को एनडीए कड़ी टक्कर दे रहा है. वहीं, लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां पीछे चल रही हैं. वहीं, काराकाट सीट से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आगे चल रहे हैं. वह एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, राजाराम तीसरे नंबर पर हैं.
कन्नौज से अखिलेश यादव आगे
कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक यहां से पीछे छल रहे हैं. गाजीपुर से सपा से अफजाल अंसारी आगे. उन्होंने बीजेपी के पारसनाथ राय को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है. भदोही से बीजेपी के विनोद बिंद आगे. फिरोजाबाद से सपा के अक्षय यादव एक हजार वोटों से आगे